google doc


यह Google.com की बहुत ही उपयोगी Service है, यह एक प्रकार से online हार्डडिस्क है, जिसमे आप किसी भी प्रकार का डाटा Store करके रख सकते हो.

 इसके कुछ फायदे निम्नलिखित हैं.-
  1. Google Drive आपको को 15GB का Free Space उपलब्ध कराती है.
  2. इसमें आप अपने Important Document रख सकते हैं. जैसे विभिन्न प्रमाण पत्र, फोटोज, पीडीएफ़ बुक इत्यादि डिजिटल डॉक्यूमेंट. ( ध्यान रहे की किसी भी प्रकार के पासवर्ड को इसमें सेव ना करें. )
  3. यह सभी प्रकार के file format को Support करता है. इसलिए इसमें सभी प्रकार की file और softwares को भी आशानी से स्टोर करके रखा जा सकता है. 
  4. इन files को आप अपने mobile से आसानी से access कर सकते हैं. और अपने किसी जानकार के साथ share भी कर सकते हैं. 
  5. जिस प्रकार आप computer/laptop में Folder/Files बनाकर store करते हैं उसी प्रकार इसमें भी स्टोर किया जा सकता है. इसमें delete की गयी file पहले trash में जाती है जिसका यह फायदा है कि आवश्यक्ता होने पर उसे trash से वापस प्राप्त किया जा सकता है.
  6. इसमें MS Office से जुड़े हुए सभी कार्य आसानी से किये जा सकते हैं.