Create Stylish Font

font creator img
Font Creator के द्वारा आप अपना Font Design कर सकते हो. यदि आपके दिमाग में किसी नए design का font है और जिसे आपने कहीं नहीं देखा या उसे आप download नहीं कर पा रहे हैं. तो आप खुद उसे Design करें और उसे काम में लेवें. और साथ ही यदि आपके पास कोई font है जिसमे आप editing करना चाहते हैं तो यह भी आप Font Creator के माध्यम से कर सकते हैं. यह software Windows/ Mac OS दोनों को सपोर्ट करता है. इसका user interface बहुत आसान है जिस कारन कोई भी user आसानी से new style का font बना सकता है.
 यह software नया font Create करने के साथ साथ किसी भी font को एडिट करने की सुविधा भी देता है.

फायदे:- Unlimited undo, redo, and repeat option. You can drag-and-drop glyphs from the sample template into your own font.
नुकसान:- You can't draw cursive characters freely, instead you can create them only with lines and curves. If you have a lot of spare time or if you like to create your own custom font.