Bluetooth Audio Receiver 

यदि आप अपने wired earphone को wireless earphone बनाना चाहते हो तो इसके लिए bluetooth Audio Receiver device को अपने earphone से connect करें और आपका wired earphone wireless earphone बन जायेगा.


इस device को mobile, laptop, smart watch, woofer, speaker इत्यादि से connect किया जा सकता है. इस device में inbuilt battery आती है जिसमे कम से कम 5 - 6 घंटे का backup होता है. जो कि किसी भी wireless earphone के लिए sufficient है.



इस device के माध्यम से कॉल भी रिसीव की जा सकती है साथ ही इसमें Volume+ एवं volume- button भी दिया गया है. जब आप काम में नहीं लेते हो तो इस device को Power button को कुछ समय दबा के रखने पर device off हो जाती है. इससे चल रहे गाने को Pause / Play भी किया जा सकता है, और गाने को बदला भी जा सकता है (Next or Previous)

Blutooth reciever