Hindi utility software 

यदि आप अपने computer में हिंदी unicode Typing करना चाहते हैं तो Hindi Utility software download कर install करें।
इसके फायदे : इस फोंट में की गई typing को उन सभी devices में आसानी से पढ़ा जा सकता है जिसमें ये फोंट इंस्टाल नहीं है। जबकि अन्य हिन्दी फोंट ( जैसे Devlys, Krudev) फोंट में लिखे गए पैराग्राफ ये फोंट इंस्टाल किए बिना नहीं पढ़े जा सकते।

Desktop ver. Link1
For Mobile Link2
Direct Link 3


उपरोक्त लिंक से Google input tools download कर इनस्टॉल करें. और फिर निम्नलिखित Steps को Follow करें.
1. Control Panel -> Font->Text Services and Input Language. Or
     Control Panel->Appearance and Personalization->Fonts->Text Services and Input Language.
2. अब आपके सामने निम्न विंडो  (Figure 1)  प्रदर्शित होगी। जिसमें (1) पे address bar है। (2) Text services and Input Language पर Language set  के लिए क्लिक करें।

 (Figure 1) 

3. अब आपके सामने निम्न विंडो  (Figure 2)  प्रदर्शित होगी। इसमें Google input tools आ रहा होगा। यदि नहीं आ रहा हो तो आप Add button पर क्लिक करें।

 (Figure 2) 

4. अब आपके सामने निम्न विंडो  (Figure 3)  प्रदर्शित होगी। इसमें हिन्दी language ढूंढ़े और + के निशान पर क्लिक करें।
 (Figure 3) 

5. अब आपके सामने निम्न विंडो  (Figure 4)  प्रदर्शित होगी। Google input tools पर क्लिक करके सेलेक्ट करें और OK button पर क्लिक करें।
 (Figure 4) 

English Font By Default आता है।
Alt+Shift key Press करके फोंट को बदला जा सकता है।