यदि आपके Computer की किसी Drive का Size अधिक है अथवा किसी Drive के दो Part करना चाहते हो और वो भी बिना Partition/Drive को Format किये. तो इसके लिए विंडोज OS में एक आसान तरीका है. यह Feature Windows के Disk management Option में मिलती है.


 Step1: Windows के Disk management Option को खोलने के लिए Window key+R button Press कर Run Option खोलें अब उसमे DISKMGMT.MSC लिखकर Ok button press करें. अब आपके सामने Disk management Window open हो जाएगी. (Figure1)

Figure 1

 Step2: अब आप जिस भी partition/Drive को Shrink/ Size change करना चाहते हो. उस पर Right Click करें. (Figure 2)

(Figure 2)

 Step3: Shrink Volume पर Click करने के पश्चात् निम्नलिखित Image (Figure 3) में प्रदर्शित होगा.

(Figure 3)

 Step4: Shrink Process Successfully पूरी होने के बाद एक New Drive/ Partition प्रदर्शित हो जायेगा. जिसे Disk management Window में या My Computer Explore करके देख सकते हैं. अब उस Drive को Format करके काम में ले सकते हैं.