यदि आप एमएस वर्ड की फाइल को पीडीएफ में कन्वर्ट करना चाहते हैं, तो इसके लिए एमएस वर्ड के 2007 या इससे हायर वर्जन का उपयोग कर ऐसा किया जा सकता है. इसके लिए आपके कंप्यूटर में एमएस ऑफिस इंस्टॉल होना चाहिए.

 अब जानेंगे पीडीएफ फाइल कैसे बनाई जाती है
सबसे पहले एमएस वर्ड को ओपन करेंगे, अब एम एस वर्ड जिस भी फाइल को कन्वर्ट करना चाहते हैं उसे एमएस वर्ड में ओपन करें। अब खुली हुई फाइल को  Save As (F12 shortcut key ) करें। अब आपके सामने Save As Dialogue Box Appear होगा। Figure 1


File name की जगह फाइल का नाम लिखें और फिर File extension me PDF format select (Figure 1)  Karen फाइल को सेव कर दें।अब आपकी फाइल पीडीएफ में कन्वर्ट हो चुकी है।

Figure 1