डिजिलॉकर भारत सरकार का क्लाउड आधारित प्लेटफॉर्म है जो डिजिटल रूप से दस्तावेजों और प्रमाणपत्रों को जारी करने और सत्यापन के लिए है। 
DigiLocker का उपयोग-    
  • यहाँ आपको 1GB का Free Space मिलता है.   
  • कहीं भीकभी भी अपने दस्तावेज़ों तक पहुँचें.
  •    सत्यापन के लिए दस्तावेजों को डिजिटल रूप से साझा करें.
  •    जो भी certificate Digital रूप में जारी होते हैं. उनको इसमें स्टोर करके रख सकते हैं और कहीं भी आवश्यकता होने पर उसे Original Document की जगह काम में ले सकते हैं. इससे आपके original Document के गुमने का डर भी नहीं रहता है.

      Digilocker.gov.in पर SignUp करने के Blue Color के SignUp Button पर Click करें.  (Figure1)

Figure1

सफलता पूर्वक SingnUp करने के पश्चात् Following Dashboard Window प्रदर्शित होगी.

जिन Document को आपने आधार से लिंक कर रखा है वो Document अपने आप यहाँ Reflect हो जायेंगे. Issued Document button (लाल रंग के बॉक्स में) पर Click करें, अब आपके सामने Following Issued Document Window प्रदर्शित होगी.

जिन जिन प्रकार के डिजिटल डॉक्यूमेंट issue किये जाते हैं उनकी सूचि यहाँ देखें (Issuer List (As On Post Date))