यदि आप विंडोज कंप्यूटर यूजर हैं तो आपके लिए यह ब्लॉक उपयोगी है। यदि विंडोस कंप्यूटर का Operating System Corrupt हो जाता है तो हमें उसे Repare करना पड़ता है या फिर OS दुबारा Install करना पड़ता है. Windows OS को install करने के लिए बूटेबल CD/DVD/ Usb Disk (पेनड्राइव ) की आवश्यकता होती है. वर्तमान में CD/DVD की उपयोगिता काम हो गयी है क्योंकि ये Disk जल्दी ही ख़राब हो जाती है. 

Windows OS को install करने के लिए बूटेबल Usb का भी प्रयोग किया जाता है. PenDrive / Usb को bootable बनाने के निम्नलिखित Steps को follow करें.
Step1. सबसे पहले Power ISO software को अपने system में Download ( Link- Power ISO) कर install करें.

Step2. Software Install होने के पश्चात् Power ISO का Icon Desktop पर प्रदर्षित होगा. उस पर Right Click करके Run As Administration option पर Click करें. (Figure1)


Step3. अब Tools Menu->Create Bootable Usb Drive पर Click करें.

(Figure2)
Step4. अब आपके सामने Create Bootable USB Drive का Dialogue Box आयेगा. इसमें image file option में bootable image की location देंगे या browse करके bootable image select करेंगे. अब Destination USB Drive में Pen Drive को select कर start button पर click करें. bootable image Pen Drive में Write होना शुरू हो गयी है. जब यह प्रोसेस पूरी हो जाएगी. तब Success full का एक message show होगा. आपकी pendrive bootable बन चुकी है।


Bootable USB Drive बन जाने के बाद इससे अपने computer को बूट कर window install कर सकते है.