Computer का उपयोग करने वाले सभी User के पास कुछ ना कुछ इम्पोर्टेन्ट Files और Software अवश्य ही होते है लेकिन अक्सर इन इम्पोर्टेन्ट Files और Software को virus द्वारा ख़राब कर दिया जाता है, जिसकी वजह से आपके Files और Software कभी भी खो सकते हैं या corrupt हो सकते हैं, इस समस्या से बचने के लिए किसी भी प्रकार का के software की आवस्यकता नहीं है, इस हेतु windows OS में बहुत ही अच्छा Feature दिया गया है जो कि windows OS की default feature है. इस feature को zip file के नाम से जाना जाता है.
आप अपने important डॉक्यूमेंट को zip file में convert करके रख सकते हो, जिसे कोई भी Virus आसानी से ख़राब नहीं कर सकता है.
अपनी किसी भी file या software को निम्नलिखित प्रकार से zip file में convert करें-
1- अपनी File/Software पर Left Click करके file select करें. (Figure1)
2- अब select की गयी file पर Right Click (step 1) कर-> Send to (step 2)-> compressed (zipped) folder(step 3) पर click करें. Figure 2
3- अब आपके सामने sample.zip file प्रदर्शित होगी. अब आप अपनी original file को चाहे तो delete कर सकते हैं. अब जो zip file बनी है वो virus से ख़राब नहीं होगी.
इस प्रकार से आप अपनी important files/software को virus से protect कर सकते है.
0 Comments
Post a Comment